आईजीआईसीएम, लखनऊ के बारे में
उत्तर प्रदेश का अग्रणी प्रबंधन संस्थान
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट, लखनऊ (IGICM) राज्य के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी और यह राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (NCCT), नई दिल्ली के अंतर्गत कार्य करता है। एनसीसीटी एक स्वायत्त संस्था है जिसे भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रोत्साहित किया गया है।
वर्तमान में एनसीसीटी के पास देशभर में विशाल अवसंरचना है जिसमें पाँच क्षेत्रीय आईसीएम, 14 आईसीएम और पुणे स्थित एक राष्ट्रीय संस्थान (VAMNICOM) शामिल हैं। इस अवसंरचना का मुख्य उद्देश्य सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाना है, जिसके लिए प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करना, शोध कार्य करना और सहकारी संगठनों को परामर्श सेवाएँ देना शामिल है।
मानव संसाधन विकास के लिए सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण के अंतर्गत एनसीसीटी ने औद्योगिक सहकारी प्रबंधन में डिप्लोमा (26 सप्ताह), उच्चतर डिप्लोमा (26 सप्ताह), हथकरघा सहकारी प्रबंधन में डिप्लोमा (12 सप्ताह) और विभिन्न प्रबंधन विकास कार्यक्रम (MDPs) प्रारंभ किए हैं।