हमारे बारे में

आईजीआईसीएम लखनऊ

आईजीआईसीएम, लखनऊ के बारे में

उत्तर प्रदेश का अग्रणी प्रबंधन संस्थान

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट, लखनऊ (IGICM) राज्य के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी और यह राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (NCCT), नई दिल्ली के अंतर्गत कार्य करता है। एनसीसीटी एक स्वायत्त संस्था है जिसे भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रोत्साहित किया गया है। वर्तमान में एनसीसीटी के पास देशभर में विशाल अवसंरचना है जिसमें पाँच क्षेत्रीय आईसीएम, 14 आईसीएम और पुणे स्थित एक राष्ट्रीय संस्थान (VAMNICOM) शामिल हैं। इस अवसंरचना का मुख्य उद्देश्य सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाना है, जिसके लिए प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करना, शोध कार्य करना और सहकारी संगठनों को परामर्श सेवाएँ देना शामिल है। मानव संसाधन विकास के लिए सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण के अंतर्गत एनसीसीटी ने औद्योगिक सहकारी प्रबंधन में डिप्लोमा (26 सप्ताह), उच्चतर डिप्लोमा (26 सप्ताह), हथकरघा सहकारी प्रबंधन में डिप्लोमा (12 सप्ताह) और विभिन्न प्रबंधन विकास कार्यक्रम (MDPs) प्रारंभ किए हैं।

संस्थान का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की सहकारी संस्थाओं और संबद्ध विभागों के कुशल प्रबंधन हेतु मानव संसाधनों का विकास करना है। इसके लिए विभिन्न प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2004 में, संस्थान ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की स्वीकृति और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ (पूर्व में UPTU) से संबद्धता के साथ एमबीए कार्यक्रम प्रारंभ किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्ञान और उद्योग से जुड़ाव के कारण विश्व स्तरीय स्तर तक पहुँचा।

निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप संस्थान आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित है, जैसे कि — कंप्यूटर लैब (लीज़्ड लाइन इंटरनेट के साथ), पूर्णतः वाई-फाई सक्षम परिसर, सुसज्जित कक्षाएँ ऑडियो-वीडियो सुविधाओं के साथ, छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास, पुस्तकालय आदि।